बदायूँ शिखर

बदायूँ:  जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त के निर्देशानुसार बदायूँ के इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन बदायूँ क्लब बदायूँ की ओर से 13 अगस्त 2020 को कलेक्ट्रेट में किया जा रहा है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। फोटोग्राफर 10 अगस्त 2020 तक फोटो सॉफ्ट व हार्ड कॉपी के रूप में कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय बदायूँ में जमा कर सकते हैं। फोटो का साइज ए4 से कम न हो, फोटो पर स्थान के बारे में भी अंकित गया हो। डीएम ने बताया कि आयोजित होने वाली फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले फोटोग्राफर को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही बदायूँ के इतिहास, संस्कृति एवं प्राकृतिक सौंदर्य की तस्वीरों से दूसरे प्रतिभागी भी रुबरु हो सकेंगे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को 3000 रुपए, द्वितीय को 2000 रुपए, तृतीय को 1000 रुपए एवं सांत्वना प्रतिभागी को 500 रुपए देकर पुरस्कृत तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए 9453005410 एवं 9917085400 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *