जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : थाना वजीरगंज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करो के पास से कुल चौदह किलो तीन सौ ग्राम अफीम बरामद हुआ है। बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत तकरीबन एक लाख पचास हजार रूपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तस्करो को जेल भेज दिया है।


शनिवार को वजीरगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम रुपपुरा में रामेश्वर पुत्र जानकी के घेर के सामने से तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से जोडा छिलका बरामद हुआ। जिससे उन्हे थाने ले जाया गया।
पुलिस ने तस्करो से जानकारी जुटाई। उन्होंने अपना नाम जिला सिंह पुत्र सुखवीर सिंह, अमित कुमार पुत्र जगीर सिंह, अनुकान्त शर्मा पुत्र सुमेरचन्द निवासी ग्राम टोवा थाना साहा जिला अम्बाला हरियाणा बताया।

पुलिस ने तस्करी मे प्रयुक्त वाहन नम्बर एच आर 37ई 7947 को भी जब्त किया है।
पूछताछ मे तस्करो ने बताया कि हम हरियाणा के जिला अम्बाला के रहने वाले है और वहाँ से डोडा छिलका लाकर आस पास के राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि में जा जाकर कर ट्रक ड्राइवरो व होटल ढाबो आदि पर बेचते है । आज जब यह लोग डोडा छिलका को गाडी में लेकर जा रहे थे तो चैकिंग के दौरान पकडे गये ।
प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज अरविन्द कुमार ने बताया तीनो शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके विरूद्ध वजीरगंज थाने मे मुकदमे दर्ज है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे बरामद माल की कीमत तकरीबन 1.5 लाख रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *