दातागंज/कादरचौक (बदायूँ) शनिवार को चैकिंग कै दौरान थाना दातागंज पुलिस ने दो आरोपी राजेश्वर पुत्र मनोहर निवासी ग्राम चन्दौखा थाना दातगंज जनपद बदायूँ व रामवीर पुत्र कैलाश निवासी ग्राम चन्दौखा थाना दातागंज जिला बदायूँ को 100 लीटल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायलाय के समक्ष पेश किया गया ।


थाना कादरचौक पुलिस ने एक आरोपी सारिक पुत्र अबरार साहा निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना कादरचौक जिला बदायूं को एक प्लास्टिक की जरी कैन में 40 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *