बदायूॅँ: 24 जून। जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रकाश नारायण ने अवगत कराया है कि जनपद में गेहूॅ क्रय लक्ष्य 1220000 कुन्तल के सापेक्ष 14529 किसानों से 872155.4 कुन्तल गेहूॅ की खरीद की गयी है, जो जनपद के क्रय लक्ष्य का 71.49 प्रतिशत है तथा 841516.0 कुन्तल गेहूॅ भारतीय खाद्य निगम डिपो पर उतार भी करा दिया गया है। लाभान्वित किसानों को अभिलम्ब उनकी उपज का समर्थन मूल्य भी लगातार दिलाया जा रहा है।
—-
