कछला (बदायूं):आज रविवार को निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान का अंतिम दिवस था, जिसके अंतर्गत दिनांक 1.1.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करने हेतु फॉर्म 6 जमा कराए गए। इस अभियान में लगभग 78000 मतदाताओं से फॉर्म 6 प्राप्त हुए, 8000 मतदाताओं के नाम अपमार्जन हेतु फॉर्म 7 प्राप्त हुए हैं तथा 800 फॉर्म संशोधन के संबंध में प्राप्त हुए हैं। प्राप्त फॉर्म की फीडिंग, जांच एवं निस्तारण का कार्य सभी तहसीलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जोकि दिनांक 20.12.21 तक पूर्ण किया जाना है। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 5 जनवरी को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आज बूथों पर भी blo द्वारा फॉर्म प्राप्त किये गए, जिनका निरीक्षण उच्च अधिकारियों द्वारा भी किया गया।
