बदायूँ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने अवगत कराया है कि उनके कार्यालय के पत्र द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र म्याऊ एवं दातागंज हेतु एआरपी अग्रेजी के रिक्त हुए 01-01 पद पर व ब्लॉक संसाधन केन्द्र सालारपुर हेतु एआरपी विज्ञान (जेड़ सी सी ) के रिक्त हुए 01 पद पर चयन हेतु बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक/उ0प्रा0 विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र दिनांक 01 अक्टूबर 2023 तक दस्ती या डाक के माध्यम से आमन्त्रित किये गये थे।
उन्होंने बताया कि अद्यतन कम आवेदन प्राप्त होने के कारण आवेदन की अन्तिम तिथि को 20 अक्टूबर तक बढाया जा रहा है। चयन हेतु नियम व शर्ते पूर्ववत रहेगी।