जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : होली से एक दिन पूर्व बाजार में गन्ना और जौ की बाली की खूब बिक्री हो रही है । नगर मे सुभाष चौक , आर्य समाज , हलवाई चौक , गांधी ग्राउन्ड , इन्दा चौक आदि जगह-जगह सड़क के किनारे गन्ने और बालीयां मिल रही है । होली पर होलिका दहन के दौरान गन्ना और बालियों को ले जाने का रिवाज होता है। इस कारण हर घर में लोग एक दिन पहले ही गन्ना और बालियों को घर में लाकर रख लेते हैं। गन्ने के तने पर जौ की बालियों को लपेटकर होली की आग में भूना जाता है। इसके बाद इसे खाया जाता है। वर्षों से चली आ रही इस रिवाज के कारण होली के समय पर गन्ना और जौ की बालियों की कीमत बढ़ जाती है।गुरुवार को जब लोग बाजार में गन्ना और जौ की बाली खरीदने निकले तो मंहगाई ने लोगों को अचंभित कर दिया। जौ की बाली 10 रुपये की चार मिल रहीं थी। वहीं गन्ना की कई प्रकार की बोली लगाई जा रही थी। छोटा गन्ना 10 और बड़ा गन्ना 15 रुपये का मिल रहा था। वहीं लाल गन्ना 20 से 25 रुपये तक बिका।
