20 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण समेत एक गिरफ्तार
जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ) थाना सहसवान पुलिस ने अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के कुशल निर्देशन मे एवं एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी व बिक्री की रोकथाम अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस ने शनिवार को चैकिंग के दौरान आरोपी पप्पू पुत्र रामसहाय कश्यप को 20 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने की उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्राम गिधौली का मजरा मौजमपुर थाना मूसाझाग का रहने वाला है।थाना सहसवान पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
