BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
भारतीय जनता पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने अवगत कराया है कि कल से दो दिवसीय दिनांक 20, 21 जुलाई 2019 को भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण वर्ग कृष्णा लॉन बदायूँ में दोपहर 3:00 बजे से आयोजित होगा।
श्री शाक्य ने कहा की जिला प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय होगा जिसका कल दोपहर 3:00 बजे विधिवत उद्घाटन होगा। उद्घाटन में मुख्य अतिथि भवानी सिंह क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ब्रज एवं कानपुर क्षेत्र के कर कमलों से होगा।
इस प्रशिक्षण वर्ग में जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, प्रकल्प, प्रकोष्ठ, एवं विभाग के जिला संयोजक प्रदेश और क्षेत्र के पदाधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
इस प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं का निर्माण और विकास होता है। ऐसे प्रशिक्षण वर्ग कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित होते हैं।
श्री शाक्य ने सभी पदाधिकारियों से इस प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने का आवाहन किया है।
इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगा।