BUDAUN SHIKHAR

बदायूं

 

ज्योतिष कारण और 22 मार्च प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा के द्वारा ज्योतिष में 22 मार्च क्यों 22 तारीख यानी 2 +दो=4 यानी राहु का जोड़ तिथि तेरस अर्थात 1 + 3 = 4 यानी राहु का जोड़ नक्षत्र शतभिषा यानी राहु अर्थात राहु उस समय अपने चरम स्थिति में होगा सर्वविदित है कोई भी इन्फेक्शन राहु के कारण ही फैलता है यानी बीमारी का तीसरा चरण अपने घातक चरण की ओर अग्रसर हो मतलब उस समय आप अपने परिवार सहित अपने घर में ही रहेंगे यकीन मानिए संपूर्ण हिंदुस्तान के लोग इस महामारी से काफी हद तक अपने आप को बचा लेंगे राहु काल में सांयकाल 5:02 से 6:33 तक मैं प्रारंभिक 5 मिनट घर में खुले आकाश के नीचे ध्वनि ध्वनि जैसे घंटी ताली शंख ताली आदि बजाना अर्थात राहु के उपाय के द्वारा राहु को राहु के उपाय को समाप्त करना है अतः समस्त भारतवासी इस महामारी कोरोना से सबको बचने के लिए इस उपाय को अवश्य करें और कर ही रहे हैं सत्य है चमत्कार को नमस्कार है तत्व इंगित करते हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री में हम सभी को जो जनता कर्फ्यू का आह्वान 22 मार्च का किया था वह ज्योतिषी कारणों से भी संबंध रखता था जो कि देश हित में है जिससे संपूर्ण जनमानस को कोरोना से निजात एवं पूर्ण मुक्ति प्राप्त हो सके सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत् आचार्य राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *