BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

राज्य मन्त्री बनने के बाद महेश चन्द्र गुप्ता कल 23 अगस्त को लखनऊ से आगमन कर रहे हैं । उनका समय बार कार्यक्रम निम्न प्रकार तय हुआ है ।

राज्यमन्त्री का 12 बजे नबादा पर स्वागत कार्यक्रम है ।

12 बजे से 2:30 तक शहर के पथिक चौक ,सुभाष चौक ,मढई चौक, दिनेश चौक,इन्द्रा चौक लाबेला चौक,कचहरी लालपुल ,आदि मार्ग पर रोड शो करते हुए बीजेपी कार्यालय पर अभिनन्दन समारोह में भाग लेगें

3:30  बजे से 5:00 बजे तक ,हरप्रसाद सिंह पटेल ,पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक,अवनीश कुमार सिंह,भगवान सिंह पूर्व राज्य मन्त्री ब दर्जा राज्यमन्त्री बीएल वर्मा के आवास पर पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लेंगे।

6 बजे अपने निज निवास हरि बोल भवन कचहरी रोड पर पहुंचेगे  रात्रि विश्राम करेंगे ।

आगे के कार्यक्रम राज्य मन्त्री श्री गुप्ता द्वारा तय किये जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *