BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

बदायूँ जनपद की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर COVID /19 के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर 24 घंटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर उपस्थित रहते है । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर की माने तो उनका कहना है । कि देश बहुत बड़ी समस्या से गुज़र रहा है । इस समय मैं उनकी सेवा के लिए 24 घंटे अस्पताल में मौजूद हूँ। तथा इतना ही नही चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कड़े शब्दों में पूरे स्टाफ के लिए कड़े निर्देश दिए गए है ।कि किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी । आपको बता दे । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर स्वयं रातो में जाकर गाँव – गाँव घूमकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है , एवं उनके निर्देशन में टीम आरबीएसके गाँव – गाँव जाकर काउंसलिंग एवं COVID /19 के खतरे से कैसे बचाव किया जा सके की जानकारी एव स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है ।

चिकित्सा अधीक्षक के कड़े शब्दों में निर्देश है । कि इस कठिन महामारी के दौराम में कोई भी स्टाफ किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें । तथा अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही करता है । तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करके तुरत कार्यवाही की जाएगी । आपको बता दे इस दौरान डॉ अवधेश राठौर चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में सभी डॉक्टर एव पैरामेडिकल स्टाफ सुचारु रूप से अपने अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वाहन कर रहे है । ऐसा हमारे सवांददाता द्वारा बताया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *