बदायूं (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय तिवारी के साथ शुक्रवार को घंटाघर पहुंचकर शकील बदायूंनी पार्क का निरीक्षण किया।
डीएम ने व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र धींगड़ा से कहा हैं कि 24 फरवरी को पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्व लाइट, वृक्षारोपण एवं टाइलीकरण साहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर सौंदर्यीकरण करा लें। उन्होंने घंटाघर के दुकानदारों को जिम्मेदारी देते हुए उनसे कहा है कि पार्क की देखभाल करते रहे। उन्होंने घंटाघर स्थित ज्वेलर्स को सीसीटीवी का एक एंगल पार्क की ओर लगाने के लिए भी कहा है जिससे पार्क पर निगरानी की जा सके। डीएम ने घंटा घर पर पार्किंग के लिए खाली स्थान पर कार्य करा कर पार्किंग की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने 6 सड़का पर पहुंच कर विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग कार्य तत्काल प्रभाव से कराने के निर्देश दिए हैं।