जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर 25वीं अन्तरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया। जिलाधिकारी बदायूँ ने खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया। समापन के दौरान डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए।

प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया गया। जिसमे बाक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बाडी बिल्डिंग, कबड्डी, आर्म रेसलिंग एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बरेली जोन के 09 जनपदो के 255 प्रतियोगियो ने भाग लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के द्वारा किया गया जिसके उद्घाटन मैच कबड्ड़ी प्रतियोगिता मे पीलीभीत ने शाहजहांपुर को पराजित कर अगले चरण मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता के अन्य मैचो में पुरूष मुक्केबाजी मे बदायूँ ने 355 अंक लेकर अपना दबदबा कायम किया वही रामपुर ने 45 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

महिला बाक्सिंग मे बदायूँ ने 310 अंक लेकर प्रथम व

पीलीभीत ने 80 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । महिला पावर लिफ्टिंग मे जनपद बरेली प्रथम व जनपद बदायूँ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम मे महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता मे विजेता बदायूँ ने 162 अंक लेकर प्रथम व जनपद बरेली ने 103 एंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी महिला प्रतियोगिता मे जनपद शाहजहांपुर ने जनपद बदायूँ को पराजित कर चल वैजयन्ति पर कब्जा किया । प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी मैज बिजनौर व पीलीभीत के मध्य खेला गया जिसमे पीलीभीत ने जनपद बिजनौर को 47-25 से हरा दिया। प्रतियोगिता का समापन जिलाधिकारी दीपा रंजन के द्वारा किया गया तथा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया गया तथा प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया गया।
