बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु वांछितों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 02.09.21 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा 1 नफर वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र बुद्ध सेन गुप्ता निवासी मोहल्ला नई तहसील कॉलोनी एसडीएम आवास के पीछे कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 304 / 2021 धारा 376 भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त क्रम में अवैध शस्त्र की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाइनपुलिस द्वारा 01 अभि0 अमन पुत्र रामबाबू नि0 कस्बा व थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को पुलिस लाइन चौराहा रोडवेज वाली सड़क से मय 01 अदद अवैध चाकू के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध शस्त्र अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 07 नफर अभियुक्तगण 1. श्यामवीर पुत्र विजय कुमार 2. रामकुमार पुत्र निवास 3. सील चंद्र पुत्र मोतीलाल 4. गिरीश पुत्र श्री चंद्र नि0गण ग्राम बिचोला थाना कादरचौक जनपद बदायूं 5. गुलशन पुत्र श्याम किशोर 6. पुष्पा देवी पत्नी श्याम किशोर 7. सोनी पत्नी गुलशन नि0गण ग्राम सकरी कासिमपुर थाना कादरचौक जिला बदायूँ, थाना उसहैत पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्तगण1.गिरदेश पुत्र सत्यप्रकाश नि0 वार्ड नंबर 1 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं2.दयाराम पुत्र हीरालाल 3.परशुराम4.पुष्पेंद्र5.जयनंदन पुत्रगण दयाराम नि0गण बढ़िया हरदो पट्टी थाना उसहैत जनपद बदायूं ।थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0गण 1. कन्ही लाल पुत्र देवकरण 2. अभिलाख पुत्र कन्ही लाल नि0गण ग्राम नरसैना थाना मुजरिया जनपद बदायूँ,थानाफैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्तमनोज कुमार पुत्र विजय पाल सिंह नि0 कस्बा मुड़िया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त मोनू पुत्र रूम सिंह नि0 ग्राम कांकसी थाना जरीफनगर जनपद बदायूंतथा थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण1. शक्ति पटेल पुत्र महिपाल सिंह 2. कुणाल पुत्र महिपाल नि0गण ग्राम सिलहरी थाना सिविल लाइन 3.अमर पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम लौड़ा बहेड़ी थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।