बदायूँ। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरिफपुर नवादा, काशीराम कॉलोनी नवादा, शहबाजपुर, नेकपुर, काशीराम कॉलोनी, मीरा सराय, बहेड़ी आदि स्थानों पर फल वितरित किए।
अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष महीपाल सागर ने कहा कि मोदी सरकार दबे, कुचले, दलित, शोषित, वंचित समाज के लोगों के उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनको मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ० भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने श्री रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बना कर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन करके इस वर्ग को सम्मान देने का काम किया है यह कोई और राजनैतिक पार्टी नहीं कर सकती। भारतीय जनता पार्टी सदैव सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास के आधार पर काम करती है।
फल वितरण कार्यक्रम में संजीव सागर उदयवीर दिवाकर डॉ. नीरेश वर्मा बॉबी कोहली जिला मीडिया प्रभारी अमित पिप्पल अंशुल सागर राजेश सागर प्रमोद सागर राज दिवाकर सौरभ भारती डीएस चौधरी गीता गाडगे ओमेंद्र भारती सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
