संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ : जिले की तहसील दातागंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिमसें में पीड़ित फरियादी अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में बदायूँ जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ संकल्प शर्मा ने पहुँच कर पीड़ितों की समस्या सुनकर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया शेष शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण कर अगवत करवाने के आदेश दिए। वही
डीएम बदायूँ दीपा रंजन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित लेखपालों से उनके आवंटित गांवों में ग्राम सभा की भूमि पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जा होने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर बार-बार अवैध कब्जा किया जाता है और तहसील न्यायालय में धारा-67 के तहत सुनवाई अथवा अन्य किसी न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है, फिर भी ऐसे लोगों के विरूद्ध 107/116 के तहत कार्यवाही भी कराई जाए। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे आदि कार्याे के संबंध में जानकारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।एसएसपी बदायूँ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्ता से निस्तारण करें थाना परिसर में बने महिला/पुरूष शौचालय व थाना परिसर उसके आस पास डेंगू मलेरिया के प्रकोप के चलते उत्तम साफ सफाई रखे, उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने लेखपालों से कहा कि शिकायत चाहे समाधान दिवस में आए या आपको पीड़ित से सीधे तौर पर मिले, तुरंत निस्तारण होना चाहिए इस सम्बंध में लापरवाही बरतने वाले पर विभागी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह ने कहा कि सर्किल थाना प्रभारी गंभीरता से फरियादियों की समस्याएं सुने। वही तहसीलदार अशोक सैनी नायव तहसीलदार राजकुमार सिंह भी समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी आलाधिकारियों कर्मचारियों सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *