BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 09 अक्टूबर।
समस्त विभाग राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय से पूर्ण करें। कुम्हारी कला वाले लोगों को तालाब से मिट्टी निकालने के लिए पट्टे किए जाएं। सभी तहसीलों में कुम्हारी कला में रुचि रखने वाले लोगों का सम्मेलन आयोजित किया जाए। तहसीलों में भूमि सम्बंधी बंटवारे के मुकदमों को अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर निस्तारित किये जाएं।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ एवं कर-करेत्तर की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय से पूर्ण करे। राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। भूमि सम्बंधी बंटवारे के मुकदमों में लापरवाही करने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सहसवान एवं बिल्सी को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी भूमि सम्बंधी बंटवारे के लिए 30 अक्टूबर तक अभियान चलाकर निस्तारित हो जाने चाहिए। तहसीलों में वृक्षारोपण के लिए आवंटित की गई भूमि पर वृक्षारोपण की स्थिति की रिपोर्ट न देने पर एसडीएम को चेतावनी तथा समस्त तहसीलदारों के वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि जितनी भी भूमि वृक्षारोपण के लिए आवंटित की गई है उसका समिति बनाकर सत्यापन कराया जाएगा कि कितने पेड़ जीवित हैं और कितने पेड़ मर गए। मरे हुए पेड़ों की जगह पर नए पेड़ लगवाए जाएं। कुम्हारी कला का कार्य करने वाले सभी लोगों को तालाब से मिट्टी निकालने के लिए पट्टे किए जाएं। लोग मिट्टी के बने बर्तन का प्रयोग करेंगे जिससे पॉलीथिन प्लास्टिक एवं थर्माकोल पर प्रतिबंध लगेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।