जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
उसहैत (बदायूँ) : उसहैत पुलिस ने गौवंशीय मांस के साथ गुरूवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी बदायूँ के निर्देशन के चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक कार (डीएल 4सी एई 7294) मे तीन कुंतल गौवंशीय मांस और (चाकू)हथियार के साथ एक तस्कर नदीम पुत्र शरीफ निवासी थामला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाना पर मुकदमा उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व आम्स एक्ट मे पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
