BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 02 अक्टूबर।

शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में समस्त वर्गों की पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ‘‘छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण एवं नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति स्वीकृत पत्र वितरण दिवस समारोह एवं नशा मुक्त गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजन किया गया। समारोह में प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा गांधी जी के जीवन दर्शन एवं नशा मुक्ति कें संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। 300 छात्र/छात्राओं के तथा अवशेष छात्र/छात्राओं (समाज कल्याण-1021 पिछड़ा वर्ग-797 तथा अल्पसंख्यक-238) छात्र/छात्राओं का वितरण विद्यालय स्तर पर किया गया।

डीएम ने महात्मा गांधी जी की जयंती पर सभी बच्चों को स्वच्छता ही सेवा अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे संकल्प लेकर शिक्षा ग्रहण करें तो भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी। गांधी जी के बताए हुए विचारों को अपनाकर देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा को बढ़ाने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों को साफ सुथरा एवं सुंदर रखें तथा पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। कोई भी बच्चा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन एवं थर्माकोल का प्रयोग नहीं करेगें न किसी को करने देगें। सभी के घरों में कूड़ा दान होना चाहिए। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, अधिवक्ता नेकपाल सिंह सहित सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *