शोभित प्रताप सिंह
उसावां (बदायूँ)। स्वाभिमान संघ के तत्वावधान में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास निधि देने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर पहाड़ी ब्लाक परिसर में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया।
क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरने के बाद नौ सूत्री ज्ञापन खंड विकास अधिकारी उसावां को सौंपा। जिसमें कहा गया कि प्रतिवर्ष 10 लाख की विकास निधि दुर्घटना होेने पर दस लाख का बीमा ग्राम पंचायत स्तर पर क्षेत्र पंचायत कार्यालय, किसी भी बैठक में सम्मिलित होने के लिए अतिरिक्त 500 रुपये का भत्ता, पेंशन की व्यवस्था, शास्त्र लाइसेंस की छूट । इस मौके पर आदेश कुमार ,लाखन लाल,संजीव कुमार,जगवीर सिंह,भानू प्रताप,उमेश, आदि मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के आवाहन पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उसावां विकास खंड, म्याऊं सहित विकास खंडों में भी धरना प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
