रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
दातागंज (बदायूँ) : दातागंज सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा ने दिन वृहस्पतिवार शाम दातागंज चौराहा पर आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान मे वाहन के कागजात, हेलमेट, ड्राइवर लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की। इसमें वाहन के कागजात हेलमेट सहित अन्य कागजात वाहन चालकों द्वारा नहीं दिखाने पर जुर्माना सहित आवश्यक कार्यवाही की गई। वहीं काफी संख्या में वाहन ज़ब्त किये गए बाद में कागजात आदि की जांच कर हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। साथ ही बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें य फिर वाहन के कागजो का फ़ोटो क्लिक कर मोबाइल फोन में सेव अवश्य रखें एवं हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं । तो वहीं पुलिस क्षेत्रेधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा ने बताया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरुस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहने। इस अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरपाल सिंह तोमर फ़ोर्स के साथ मौजूद रहें।
