बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आदेश दिए हैं कि उ0प्र0 राजस्व संहिता, 2006 की धारा 31 की उपधारा 2 एवं उ0प्र0राजस्व संहिता नियमावली के नियम 28 के उपनियम 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं दीपा रंजन, जिलाधिकारी बदायूँ, जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज के 102 ग्राम, तहसील बदायूँ के 89 ग्राम, तहसील बिल्सी के 30 ग्राम, तहसील बिसौली के 51 ग्राम, तहसील सहसवान के 45 ग्राम कुल 317 ग्रामों की खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु, निम्नलिखित समय सारिणी के अनुसार खतौनी पुनरीक्षण एवं अंश निर्घारण कार्यक्रम का संचालन प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान करती हूँ। कार्यक्रम एवं ग्रामों की सूची का पूर्ण विवरण जनपद की बेबसाइट बदायूँ डाट एनआईसी डाट इन पर उपलब्ध करा दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *