जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शस्त्र, शराब 05 गिरफ्तार
बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम ननाखेड़ा से अमीरगंज की ओर जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त अनमोल उर्फ अमोल पुत्र मुन्नालाल नि0 ननाखेडा थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुए। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 508/2021 धारा 3/25 A ACT बनाम अनमोल उर्फ अमोल उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
तथा 02 अभियुक्तगण 1- राजकुमार पुत्र राजपाल तथा 2- संजय पुत्र रामदास नि.गण ग्राम वार्ड नं. 7 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अलग-अलग दो जरीकैन में 20-20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु.अ.सं. 509/21 धारा 60 Ex Act बनाम राजकुमार उपरोक्त तथा मु.अ.सं. 510/21 धारा 60 Ex Act बनाम संजय उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुंदपुर तिराहे के पास थाना फैजगंज बेहटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 276/21 धारा 3/5क/8 CS Act व 11 पशु क्रूरता अधि0 के वांछित 02 अभियुक्तो 1-फरहान उर्फ विक्की पुत्र मौ0 सलीम नि0 ग्राम मिलक हासम थाना भोट रामपुर 2-संजय पुत्र विजय शंकर नि0 करेका थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 अदद चाकू नाजायज भी बरामद हुए जिनके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 290/21 बनाम उर्फ विक्की पुत्र मौ0 सलीम व 291/21 बनाम संजय पुत्र संकर भी पंजीकृत किये गये । अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
