बदायूँ। विधानसभा 2022 चुनाव में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंर्तगत मतदाताओं को मतदान करने हेतु जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में डा0 महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूॅ की अध्यक्षता में कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बी0एस0ए0 ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वोटर्स को बोट देने के लिये प्रेरित करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। जिसमें जनपद के प्रत्येक बूथ पर वृहद पौधारोपण, महिलाओं को प्रेरित करने के लिये स्कूटी रैली, विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान आदि वोटर अवेयरनेस के कार्यक्रम चलायें जायेंगे। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण कुमार, रमेश पंकज, सुनील कुमार शर्मा, शंशांक शुक्ला व स्वीप कार्यक्रम के समन्वयक सरवर अली, सीमा यादव आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *