BUDAUN SHIKHAR news paper
बदायूँ : 14 नवम्बर।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रुहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से मशहुर मेला ककोड़ा में विकास खण्ड कादरचौक एवं उझानी के अलावा समस्त विकासखण्डों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के 364 वर-वधु विवाह के बंधन सूत्र में बंधे।

शुक्रवार जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने नवदम्पत्तियों को आर्शीदवाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान कन्या दान ही माना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर सबका साथ सबका विकास करने का एक ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे इतिहासिक कार्यक्रम करने से आपस में भाईचारा बढ़ता है। सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब परिवारों का सहयोग कर रही है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। ऐसे ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर जनपद ने एक इतिहास रचा है। जैसा सरकार का सपना है विकास गरीब लोगों तक पहुंचे ऐसे कार्यक्रमों से विकास की एक नई धारा देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिन वर-वधुओं की शादी हो रही है, वह बड़े भाग्यशाली हैं, यह एक अद्भुत नज़ारा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अब माता-पिता पर लड़कियां बोझ साबित नहीं होंगी। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे जिससे समाज में आपसी मतभेद दूर होगा। सभी लोगों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और सभी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को 35,000 रुपए वधू के बैक खाते में और 10,000 रुपए का सामान (बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि वस्तुएं दी गई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इस्लाम धर्म के 24 एवं हिन्दू धर्म के 340 कुल 364 जोड़ों ने शादी रचाई।
इन विकासखण्डों में इतने जोड़ों में रचाई शादी-ब्लाक दहगवां में हिन्दू धर्म के 10 जोड़ों ने, ब्लाक सहसवान में हिन्दू धर्म के 25 एवं मुस्लिम धर्म के 02 जोड़ों ने, ब्लाक उझानी में हिन्दू धर्म के 22 जोड़ों ने, ब्लाक समरेर में हिन्दू धर्म के 06 एवं मुस्लिम धर्म के 01 जोडे ने, ब्लाक बिसौली में हिन्दू धर्म के 38 एवं मुस्लिम धर्म के 01 जोडे ने, ब्लाक अम्बियापुर में हिन्दू धर्म के 37 एवं मुस्लिम धर्म के 02 जोड़ों ने, ब्लाक आसफपुर में हिन्दू धर्म के 46 जोड़ों ने, ब्लाक जगत में हिन्दू धर्म के 18 एवं मुस्लिम धर्म के 02 जोड़ों ने, ब्लाक सालारपुर में हिन्दू धर्म 16 जोड़ों ने, ब्लाक उसावां में हिन्दू धर्म के 17 एवं मुस्लिम धर्म के 01 जोड़े ने, ब्लाक म्याऊँ में हिन्दू धर्म के 19 एवं मुस्लिम धर्म के 02 जोड़ों ने, ब्लाक दातागंज में हिन्दू धर्म के 26 एवं मुस्लिम धर्म के 06 जोड़ों ने, ब्लाक वज़ीरगंज में हिन्दू धर्म के 27 एवं मुस्लिम धर्म के 05 जोड़ों ने, ब्लाक इस्लामनगर में हिन्दू धर्म के 24 एवं मुस्लिम धर्म के 02 जोड़ों ने एवं ब्लाक कादरचौक में हिन्दू धर्म के 09 जोड़ों ने विवाह रचाया।
—-
