बदायूँ (सू0वि0)। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय उ0प्र0 द्वारा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है। वर्ष 2021-22 हेतु जनपद के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिये 4 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। पुरूषों एवं महिलाओं के लिये इलैक्ट्रीशियन एवं टेलरिंग टे््रड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं योजना की पात्रता एवं शर्ते यह है कि आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहियें। आवेदक जनपद का स्थायी निवासी होना चाहिये। आवेदक द्वारा इस पूर्व योजना में प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 10-07-2021 तक डीआइ्र्रयूपीएमएसएमई डाॅट यूपीएसआईडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से दिनांक 10-07-2021 तक स्वीकार किये जायेगें। अधिक जानकारी के लिये कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुये किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ में सम्पर्क कर सकते हैं।