जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई कृषि विकास शाखा के कैश काउंटर से 21 अप्रैल को किसान के 81 हजार रुपये लेकर भागने वाला युवक शनिवार को सिविल लाइन्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 73 हजार रुपये भी बरामद हुए है।
पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो एक फुटेज में चोरी करने वाला युवक दिख गया। सिविल लाइन्स पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्राइवेट बस स्टैण्ड के यात्री शेड से आरोपित युवक अबान खान पुत्र अफ़जल खान को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित के पास से 73 हजार रुपये भी बरामद हुए है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह बिसौली के मोहल्ला गदरपुरा का रहने वाला है। यहां वह सोथा मौहल्ला मे निजाइम प्रेस के पास सुल्ताना खातिमा के मकान मे किराये पर रहता था। इसी बीच कुछ दोस्तों के साथ रहकर खर्चे बढ़ गए। रोजाना बीयर पार्टी से लेकर क्रिकेट में सट्टा लगाने जैसी हसरतें पूरी करने के लिए घरवाले रुपये नहीं देते थे। नतीजतन बैंक से रुपये लेकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक रामकुमार तिवारी ने बताया आरोपित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया है ।
