BUDAUN SHIKHAR
उसहैत (बदायूँ)
नावालिग किशोरी से गैंगरेप मे कसबा इँचार्ज ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा नगर क्षेत्र की एक नावालिग किशोरी से पाँच माह पूर्व गैंगरेप हुआ था पीड़िता के पिता ने आइजीआर एस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी वहीँ गैगरेप आरोपियों ने वीडियो वायरल भी कर दिया मामले को गम्भीरता से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के आदेश पर इँस्पेक्टर अम्रत लाल ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया वहीं सीओ उझानी सर्वेन्द्र सिंह जाँच पड़ताल मे जुट गये और नामजद दोनों आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिये वताया जाता है कुछ दिनो पूर्व नगर के दोनों युवकों द्बारा नावालिग के साथ गैंगरेप हुआ उसके बाद उसका वीडियो वायरल हुआ था थाने मे वीते दिनों 14दिसंबर मुकदमा पँजीक्रत किया गया था तभी से आरोपियों को थाना पुलिस तलाश मे जुटी थी सुवह कसबा इँचार्ज अशोक कुमार ने एसआई सँजीव कुमार व हमराही नीरज कुमार व शिवकुमार की मदद से दोनों नामजद भूरे पुत्र जिलेदार व दूसरा नावालिग राहत पुत्र हाशिम को नगर के म्याऊ व ककराला चोराहे से गिरफ्तार कर थाने ले गये वताया जा रहा है दोनों आरोपी भागने कीफिराक मे बस का इन्तजार कर रहे थे धारा 376वी 3/4पाक्सो एक्ट 506आई0पी0सी03/2/5मुकदमा पँजीक्रत कर राहत पुत्र हाशिम को किशोर न्यायालय मे व भूरे को न्यायालय मे पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया