फैजगंज बहेटा ( बदायूँ ) : थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा गुरूवार को संदिग्ध व्यक्ति ,वाहन चैकिंग के दौरान 01 आरोपित फरजंद पुत्र छोटे नि0 चमरूआ थाना शहजादनगर रामपुर को भोजपुर बैरियर पर एक पिकप सवार से एक प्लास्टिक के कट्टे में 5.5 किलो डोडा चूर्ण व एक अदद चाकू बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।