BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

 


आज दिनाँक 10-02-2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली श्री राजेश कुमार पांडेय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना / शाखा प्रभारी व अन्य अधि0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि थानों पर पंजीकृत पोक्सो एक्ट एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं तथा संगीन मुकदमों का अनावरण करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाये । थानों पर अकारण कोई माल मुकदमाती लम्बित न रखा जाये । घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया । समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह रात्रि ड्युटी में एक उ0नि0 तथा 04 मो0सा0 पर 08 कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में एक साथ गश्त पर निकलेगें तथा ड्युटी प्वांट बदल-बदल कर रात्रि में चैकिंग के लिए निर्देश दिये गये । थाने के रजिस्टर नं0 04 से विगत 2 वर्षों तक के पहले लूट के अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के लिए आदेश दिये ।

आई0जी0आर0एस0 एवं जन-शिकायत प्रपत्रों का जल्द निस्तारण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें । माननीय न्यायालय के आदेशों की तामीला शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें । आपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारी भ्रमणशील रहें तथा पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की सघनता से चैकिंग की जाये । महत्वपूर्ण / संवेदनशील स्थानों पर रात्रि गश्त व पिकेट डयूटियॉ लगायी जायें । थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को शालीनता पूर्वक सुनते हुए निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण किया जाये । आगामी होली त्यौहार एवं महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *