बदायूं शिखर, बदायूं
बदायूँ: 19 जून।कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वर्तमान में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया जाना है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किया जायेगा।
भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री की प्ररेणा से 11 दिसम्बर 2014 को योग दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह से प्रदेश में अनेक वर्ष से योग दिवस मनाया जाता रहा है। इस योग से मानव के शरीरिक मानसिक रोग से दूर करता है। वह तन मन को एकाग्रित करता है। जनपद के समस्त जन मानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न कराना है।
जन समुदाय द्वारा घर बैठे भागीदारी करने हेतु विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम जैसे. यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को घर पर ही मनाए जाने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा योगा एंड कॉमन योगा प्रोटोकोल का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिदिन सोशल मीडिया, विभिन्न माध्यमों एवं टेलीविजन चैनलों के माध्यम से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।
21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनसमुदाय को अपने घर से ही सहभागिता किए जाने की अपेक्षा की है। जनपद में क्रियाशील समस्त आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में क्षेत्र के लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए है।