बदायूँ शिखर
दिशा की बैठक में सीएमओ पर नाराज़ हुए सांसद
बदायूँ: 08 सितम्बर। सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद बदायूँ डाॅ0 संघमित्रा मौर्य, नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक पंडित आरके शर्मा, बिसौली विधायक कुसाग्र सागर, नगर पालिका बदायूँ की चेयरमैन दीपमाला गोयल ने 459 लाख रुपए के पंचायत भवनों एवं 153 लाख रुपए के सामुदायिक शौचालयों कुल 612 लाख रुपए की लागत की योजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
मंगलवार को विकास भवन स्थित सभागार में सांसद आंवला की अध्यक्षता एवं सांसद बदायूँ की सह अध्यक्षता में नगर विकास राज्यमंत्री, बिल्सी विधायक, बिसौली विधायक, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। सांसद के द्वारा भेजे गए मरीज को आॅक्सीजन देर से मिलने पर उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसपर सीएमओ डाॅ0 यशपाल सिंह की लापरवाही जताते हुए सांसद ने नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि मामले की जांच कराई जाए। उन्होंने सीएमओ को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की गल्तियां न होने पाएं। मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं दी जाएं। दवाओं एवं आॅक्सीजन की उपलब्ध पर्याप्त मात्रा में रहे। किसी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। चिकित्सक भ्रमणशील रहकर मरीजों की देखरेख करते रहें। उन्होंने डीसी मनरेगा रामसागर यादव को निर्देेश दिए कि मनरेगा के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाए। कोई भी श्रमिक वंचित न रहने पाए। उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई राजीव कुमार को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिलाकर नौकरी दिलाई जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियन्ता को सहसवान मार्ग पर गति लाकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वृद्धावस्था विधवा, दिव्यांग आदि सभी प्रकार पेंशन योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को शतप्रतिशत लाभ दिलाया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहने पाए। उन्होंने अवगत कराया कि शिकायतें निरंतर मिल रही हैं लाइनमैन बिना पैसे बिजली ठीक नहीं करता हैं। अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि उक्त लाइनमैन को हटा दिया गया है। डीएम ने लाइनमैन के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने अधिशासी अभियन्ता को कड़े निर्देश दिए कि इस प्रकार के लाइनमैन पर पैनी नज़र रखी जाए। शिकायतें मिलने पर गंभीरता से लें जांच कर कार्यवाही की जाए। ट्रिपिंग की समस्या को समाप्त किया जाए। समय से बिजली मिलती रहे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं के दुधारू गौवंसों को कुपोषित बच्चों के परिवारों को सुपुर्द किया जाए, जिससे कुपोषण दूर हो सके, चारे आदि के लिए 900 रुपए प्रति माह दिया जाए। बिसौली विधायक ने कुछ ग्रामों में हैण्डपम्प में पीला पानी आने की समस्या अवगत कराई है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसकी जांच कराई जाए। बिल्सी विधायक ने कहा कि विकासखण्ड अम्बियापुर की सीडीपीओ की लापरवाही की रोज शिकायत मिल रही हैं, उन्होंने इनका प्रभार हटाने के निर्देश दिए हैं। अन्त में सांसद आंवला ने निर्देश दिए कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा पात्रों को लाभ दिलाया लाए। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका दीपमाला गोयल, विनय कुमार सिंह एवं डीपी भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।