BUDAUN SHIKHAR
बदायूं।
रिपोर्ट- विकास आर्य
नगर में विभिन्न स्थानों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापामारी की। सुगंधा स्वीट्स पर भी छापा मारा। छापामारी के दौरान तमाम दुकानदार शटर गिरा कर चलते बने। छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दूध दही का काम करने की आड़ में मिठाई बेचने का काम भी हो रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया की दुकान स्वामी के दूध सप्लाई संबंधित पास निरस्त कर दिए गए हैं।