बिनावर (बदायूँ ) : थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त जहीदुल खान पुत्र सलीम ख़ान नि0 के-2/36 हरिजन बस्ती संगम विहार थाना तिगड़ी जनपद महरौली साउथ दिल्ली, आवेद पुत्र मोहम्मद रफीक अली निवासी मकान नंबर बी105 शिव पार्क खानपुर थाना नेपसराय जिला महरौली साउथ दिल्ली को 55-55 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7.5 लाख रुपए , दो मोबाइल व 4500 रूपये ,एक इको गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस के संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0 सं0 279/21 व मु0अ0सं0280/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर दोनों अभियुक्त गणों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।