101 दीपकों से उतारी जाएगी बाबा की महाआरती
प्रातः काल होगा बाबा का विशेष श्रंगार,छप्पन भोग दर्शन एवं भंडारे का आयोजन
बदायूं : सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर बुधवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में 16 अप्रैल दिन शनिवार को होने वाली हनुमान जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई।
मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया दिनांक 16 अप्रैल दिन शनिवार को 84 घंटे वाले संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रातः काल 5:00 बजे संकट मोचन हनुमान जी का विशेष श्रंगार, 6:00 बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ, प्रारंभ होगा प्रातः 10:00 छप्पन भोग दर्शन, तत्पश्चात 101 दीपों से बाबा की महाआरती उतारी जाएगी. प्रातः 11:00 बजे कन्या भोज के पश्चात अपराहन 12:00 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा जो बाबा की इच्छा अनुसार चलेगा.
बैठक की अध्यक्षता राकेश गुप्ता ने की। इस मौके पर अरविंद वैश्य, प्रदीप पटवा,राजकुमार सिंह सेंगर, कपिल रस्तोगी, संजय राणा, प्रशांत रस्तोगी, हिमांशु वैश्य, उमंग वैश्य, गौरव चड्ढा, श्याम वर्मा उपस्थित रहे।