BUDAUN SHIKHAR 
बदायूँ: 25 नवम्बर।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय मेें जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जिला विद्यालय निरीक्षक राम मूरत के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2020 में होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने प्राप्त आपत्तियों के सत्यापन के बाद 88 परीक्षाकेन्द्रों का चयन कर उनमें परीक्षा सम्पन्न कराने की अनुमति प्रदान की है, जिसमें तहसील सदर में 32, तहसील बिल्सी में 20, तहसील सहसवान में 05, तहसील बिसौली में 17 एवं तहसील दातागंज में 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें शासकीय 06, अशासकीय 35 एवं वित्त विहीन परीक्षा केन्द्र हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्र में निर्धारित मानकों अनुसार सीसीटीवी कैमरे के साथ डीवीआर एवं राउटर अवश्य लगा हुआ हो। डीएम ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों की तलाशी गेट पर ही की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी सिर्फ महिला ही लेगी। परीक्षा भवन में मोबाइल व अन्य इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। विडियो रिकॉर्डिंग पर प्रश्न पत्र की सील खोली जाएगी। उसी प्रश्न पत्र का पैकेट खोला जाए, जिस विषय की उस समय परीक्षा हो। ध्यान रखें कि कोई अध्यापक भी मोबाइल से प्रश्न पत्र की फोटो न खींचने पाए। परीक्षा पूर्ण होने पर समय से ही परीक्षार्थी बाहर निकल सकेंगे। परीक्षा के दौरान बार-बार शौचालय जाने वाले परीक्षार्थियों पर खास निगाह रखी जाए। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के आसपास के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *