नगर उझानी के मोहल्ला किला खेड़ा निवासी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आदित्य श्रीवास्तव ने अपना 10वी का बोर्ड का अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने क्लास में टॉप किया है । आदित्य श्रीवास्तव सीकर राजस्थान में स्थित प्रिंस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन में पढ़ाई करते है । उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई उझानी में की । उसके बाद वो सीकर पढ़ने चले गए । सीकर में उन्होंने 9वी और 10वी कक्षा की पढ़ाई की है , जहाँ उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में 96.4% प्राप्त हुए है । आदित्य का कहना है कोरोना काल मे छात्रों को प्रोन्नत करने से कुछ छात्रों की प्रतिभा निखार कर आना रह गया लेकिन समय की स्थिति देख कर सरकार ने अपना फैसला छात्रहित में लिया है । आदित्य श्रीवास्तव बड़े होकर इंडियन आर्मी में जाना चाहते है ।