BUDAUN SHIKHAR 
बदायूँ : 27 नवम्बर।

कार्यदायी संस्था ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया 99 लाख रुपए की धनराशि का सूर्य कुण्ड में कार्य हुआ है। नोडल अधिकारी बोले इसमें इतनी धनराशि का निर्माण कार्य दिखाई ही नहीं दे रहा है, ज़रूर बड़ी हेराफेरी हुई है।


बुधवार को जनपद के नोडल अधिकारी एवं मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त के साथ रोडवेज़ स्थित रैनबसेरा एवं विकास खण्ड जगत अन्तर्गत ग्राम मझिया में पर्यटन स्थल सूर्यकुण्ड का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि बेघर लोगों को रैनबसेरे में पहुंचाकर आश्रय दिया जाए। सर्दी का मौसम आ चुका है। फुटपाथ एवं सड़कों के पास सो रहे लोगों को यहां ठिकाना दिया जाए। पीओ डूडा ने अवगत कराया कि कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को तत्काल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
विकास खण्ड जगत अन्तर्गत ग्राम मझिया में सम्राट अशोक पर्यटन स्थल सूर्यकुण्ड का निरीक्षण करते हुए पाया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कराए गए निर्माण में फर्जी आंकड़े उपलब्ध कराकर धनराशि का गबन किया गया है। ग्रेनाइट घटिया प्रकार की लगाई गई है, इंटरलॉकिंग एवं बेस का मानक अनुसार एव गुणवत्तापूर्वक नहीं किया गया है। आयुक्त के द्वारा निर्माण कार्य के अभिलेख न उपलब्ध कराने पर उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि इसमें हेराफेरी जरूर की गई है। उन्होंने इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता परखने के लिए अपने सामने तुड़वा कर देखा। कार्यदायी संस्था ने अवगत कराया कि 99 लाख रुपए की धनराशि का कार्य कराया गया है। नोडल अधिकारी ने कहा कि इसमें इतनी धनराशि का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य में पाई गई अनियमित्ताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनियमित्ता में जो भी संलिप्त मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *