बदायूँ :अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं से आगे साईं राम उद्योग के पास स्टेरिंग फेल होने से ट्रक पेड़ से जा टकराया। जहाँ ट्रक में चालक 2 घंटे तक फंसा रहा है। वही बता दें कि ट्रक चावल लेकर के बदायूं से उसावा सरकारी गोदाम पर जा रहा था। जहां थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा में म्याऊं से आगे साईं ईंट उद्योग पास ट्रक नेट से जा टकराया। जिसमें चालक राशिद पुत्र हैदर अली ट्रक की केविन में फस गया। पुलिस ने पहुंचकर के क्रेन की मदद से चल 2 घंटे बाद निकलवा कर। जिला अस्पताल भेजा।
संवाददाता – अभिषेक वर्मा