BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 20.03.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों को नोवेल कोरोना वायरस-2019 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लाइन सर्वेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे । उपरोक्त कार्यशाला में जनपद के प्रत्येक थाने से 01 उ0नि0 व 06 आरक्षी के साथ-साथ समस्त रिक्रूट पी0ए0सी0 आरक्षियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।
वर्तमान समय में नोवेल कोरोना वायरस-2019 को उ0प्र0 सरकार द्वारा महामारी घोषित किये जाने के फलस्वरूप कार्यशाला में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को आम जनमानस में जागरुकता लाने के साथ-साथ स्वयं के बचाव हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति एवं इसके फैलते संक्रमण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त को अपने-अपने थाना/कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने, जनता के व्यक्तियों से मिलते समय मास्क का इस्तेमाल करने, अपने हाथों को नियमित रूप से अल्कोहल-आधारित सेनिटाईजर अथवा साबुन और पानी से धोने, हाथ न मिलाने, बार-बार आंख, नाक और मुंह न छूने तथा लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाये जाने की सलाह दी गयी । समस्त पुलिसकर्मियों को मास्क व हैण्ड सैनिटाइजर का निःशुल्क वितरण करते हुए स्वयं को एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु शपथ दिलायी गयी ।