बरेली। पुरानी चांदमारी में रहने वाली नेहा दीक्षित के मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर साइबर ठगों ने 41 हजार रुपये की ठगी कर ली। नेहा ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बनारस में तैनात इंस्पेक्टर की रिश्तेदार नेहा दीक्षित ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले मिंतरा वेबसाइट से कपड़े ऑर्डर किए थे जो पसंद नहीं आए तो वापस कर दिए। रकम उनके खाते में वापस नहीं आई तो उन्होंने गूगल से कंपनी का हेल्पलाइन नंबर ढूंढकर कॉल किया। दूसरी ओर से बोल रहे व्यक्ति ने रकम वापस कराने का आश्वासन देते हुए उनके मोबाइल में एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड कराया। एप डाउनलोड होने के बाद उनके बैंक खाते से दो बार में 15 हजार 998 और 24 हजार 998 रुपये कट गए। इसके बाद ठग का मोबाइल नंबर बंद हो गया। नेहा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *