16 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 91.4 फीसदी लोग हुए प्रतिरक्षित
बरेली। शासन से वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण अभियान ने तेजी पकड़ी है। बृहस्पतिवार को 16 हजार लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष 91.4 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन की उपलब्धता के तहत 23 और 24 जुलाई को भी टीकाकरण किए जाने का शेड्यूल जारी किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नौ हजार लोगों को वैक्सीन लगनी थी। इसके सापेक्ष 8576 यानी 95.29 फीसदी लोग प्रतिरक्षित हुए। एक हजार लोगों को कोवाक्सिन की दूसरी डोज लगी। छह हजार 45 पार वालों का लक्ष्य था, 5486 प्रतिरक्षित हुए हैं। कुल 16 हजार के सापेक्ष 14624 लोगों को वैक्सीन लगी। शुक्रवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र, फनसिटी सनसिटी विस्तार के सामने, जिला जेल, आरटीओ ऑफिस, आईवीआरआई, मदरसा रहमानिया नूरिया जसोली, शिव मंदिर खलीलपुर आदि वर्कप्लेस पर टीकाकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *