रिपोर्ट :- रामू कठेरिया
बरेली सिरौली :- नगर में कुत्ते काटे का तीन हफ्ते बाद हुए असर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला साहूकारा के 70 साल के लाखन सिंह को तीन हफ्ते पूर्व खेत पर जाते समय एक पागल कुत्ते ने काट लिया । तब वह इलाज के लिये सरकारी अस्पताल गए लेकिन यहाँ कुत्ते कटे के इंजेक्शन ना होने से उन्होंने प्राइवेट इलाज कराया ।
बताते है इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ने लगी और देखते वह बहकी बहकी बाते करने लगे सुबह लगभग 5 बजे उनकी मौत हो गई ।उनकी मौत से घर मे कोहराम मच गया ।