बरेली : पूरा देश गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पूरे उत्साह के साथ मना रहा है। बरेली में मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिश्नर और डीएम ने अपने कार्यालय में तिरंगा लहराकर सलामी दी। वही बरेली के प्रभारी मंत्री श्री कांतशर्मा ने भी पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके साथ ही उन्होंने देश सेवा और अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा करने का संदेश भी दिया। इस मौके पर अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को भी संदेश दिया।
कमिश्नरी कार्यालय में कमिश्ननर रणवीर प्रसाद ने भी अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान कर्मचारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को उन्होंने शपथ भी दिलाई। कमिश्नर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संदेश भी दिया।
प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, ली सलामी
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। पुलिस लाइन में आयोजित परेड में पुलिस के जवानों ने मंत्री को सलामी दी। इसके पूर्व उन्होंने निर्धारित समय से पुलिस लाइन में आकर ध्वजारोहण किया। जिसके लिए पुलिस विभाग ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर रखी थी। अधिकारियों ने 26 जनवरी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
जिसे लेकर खुफिया विभाग सक्रिय है। इस दौरान रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबों, लॉज के साथ रोडवेज बस अड्डों पर निगरानी कर रहा है। 9:30 बजे ध्वजारोहण करने व करीब 11 बजे कार्यक्रम की समाप्ति का समय तय है। इस दौरान एडीजी अविनाश चंद्र, आइजी राजेश पाण्डेय, एसएसपी राेहित सिंह सजवाण आदि मौजूद रहेंगे। इस मौके पर आइजी राजेश पाण्डेय समेत जिले के 14 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ डिस्क भी प्रदान की जाएगी।