बरेली । कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। वहीं वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है। जिसमें आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई आदि पर पूरी तरह से छूट दी गई है। जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लोगों में लॉकडाउन लगने का भी डर बना हुआ है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए डेलापीर सब्जी व फल मंडी के आढ़तियों ने 24 घंटे के लिए बाजार बंद की थी। सोमवार भोर में ही दुकानदार और खरीदार पहुंच जा रहे।
मंडी में होने वाली भीड़ की रोकथाम के लिए कोई नहीं था। मंडी के गार्ड भी इसमें पूरी तरह से नाकाम रहे। देखते-देखते मंडी परिसर के साथ ही यह जाम सौ फुटा व डेलापीर रोड तक पहुंच गया। कई घंटे बाद मामले की जानकारी पुलिस को होने पर किसी को हड़काया, किसी को दौड़ाया, तब जाकर हालात संभल सके। इस दौरान शारीरिक दूरी बनाने व लॉकडाउन के पालन की हिदायत भी दी गई। मंडी परिसर के अंदर कोविड गाइड लाइन का कोई पालन होता नहीं दिखा।
पर्याप्त सब्जी, फल का है स्टॉक
मंडी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि लोगो को सब्जी, फल का स्टॉक करने की जरूरत नही हैं। लगातार बाहर व लोकल से किसान सब्जी, फल ला रहे हैं। दूसरे राज्यों से भी बराबर ट्रांसपोर्ट हो रहा है। कहीं भी सब्जी, फल के ट्रक नहीं रोके जा रहे है। सोमवार को भी बाहर से कई ट्रक, सब्जी, फल मंडी आए हैं।