बरेली । बरेली में चोरी हुई एक भैस समेत दो पानी के इंजन को बरामद कर चार आरोपितों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना के 36 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। शाही पुलिस की मानें तो पकड़े गए आरोपितों ने इंजन चोरी करने के साथ ही भैस चोरी करने की घटना को भी कबूला है।

गौरतलब है कि 23 जनवरी की रात को शाही क्षेत्र के गांंव जुंन्हाई के जंगल से खेत पर लगे दो पानी के इंजनों को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने गांंव में रहने वाले खेम पाल की तहरीर पर पुलिस दर्ज कर ली थी। इसके साथ ही उन्होंंने घटना को चुनौती के रूप में लिया।

थाना पुलिस ने पुलिसिंग के तहत बीती रात धनेटा- शीशगढ़ मार्ग पर परतापुर यात्री शेड से तीन आरोपी वाहिद निवासी म्युडी ,अमजद खान निवासी कांवर शेरगढ़ व उमर अली निवासी शीशमखेडा ,मीरगंज को लूट- डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया।

पूंछताछ के दौरान उन्होने दोनोंं इंजनों को जुन्हाई गांव से चोरी करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि इन दोनों इंजनों को चोरी करके बहेड़ी के कबाडी असगर उर्फ बाबू को नया इंजन छ:हजार और पुराना तीन हजार रुपये में बेचा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *