बरेली। बरेली में फिर बड़ा कोरोना पॉजिटिब का आंकड़ा, 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिब , जिले में कोरोना मरीज़ो की कुल संख्या हुई 123, 38 हो चुके है ठीक, 2 की हो चुकी है मौत, ऐक्टिव केस की संख्या हुई 83 । एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने दो टूक से की पुष्टि ।
बरेली में नौ और कोराना संक्रमित, दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव जिले में कोरोनासंक्रमित मरीजों के निकलने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। आईवीआरआई से शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक 11 मरीज पॉजिटिव आए। इनमें नौ नए संक्रमित हैं और दो पुराने संक्रमितकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में अब एक्टिव केसों की संख्या 77 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम ने बताया किआईवीआरआई से शनिवार को 110 संदिग्ध लोगों के सैंपल प्राप्तहुए हैं। इसमें कुल 11 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि इन 11 संक्रमित लोगों में दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस प्रकार से शनिवार को कोरोना से संक्रमितनए मरीजों की संख्या नौ है। उन्होंने बताया कि नौ मरीजों को जोड़कर अब जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। जबकि अभी तक 44 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दो लोगों की पूर्व में मौत हो चुकी है। सभी संक्रमितनौ लोगों के संपर्क में आने वालों की स्वास्थ विभाग सूची बना रहा है। संक्रमित लोगों को आइसोलेट किए जाने की तैयारी चल रही है। यह कहां से संक्रमित हुए हैं, इस बारे में भी स्वास्थ्य विभाग
जानकारी जुटा रहा है।