बरेली : बारादरी के चकचुंगी स्थित ससुराल के पास किराए पर रहने वाले एक टेलर ने शराब पीकर पत्नी को पीटा फिर कमरे में जाकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। देर रात स्वजन घर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। पुलिस ने दरवाजा खोला तो फंदे पर उसका शव लटका था। घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूल रूप से भमौरा बल्लिया निवासी राकेश वर्मा टेलर हैं। उनके बेटे अंशु ने बताया कि पिता लगभग छह साल पहले मां बीना वर्मा के मायके के पास ही विजेन्द्र वर्मा के यहां किराये के मकान में परिवार सहित रह रहे हैं। शुक्रवार को पिता शराब के नशे में घर पहुंचे और मां से कहासुनी करने लगे। मां ने मना किया तो उनसे मारपीट कर डाली और कुछ देर बाद कमरे में बंद होकर मां के दुपट्टे से उन्होंने फंदा लगा लिया।
चीख सुनाई दी तो स्वजन ने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं राकेश की मां अथर कली का आरोप है कि राकेश की पत्नी बीना उसे गांव में रहने नहीं देती थी। वह अपने भाईयों और अन्य परिवार वालों से उसे पिटवाती थी। जिसके कारण उनका बेटा अलग उसके साथ रह रहा था। आरोप है कि बीना ने उनके बेटे की हत्या की है। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।