बरेली । हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। रविवार देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक जिला जेपी नगर थाना गजरौला के गांव सुलेमपुर गोसाई निवासी मोहन लाल हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह कई सालों से सेंट्रल जेल में बंद था। काफी समय से वह बीमार था। रविवार देर रात हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मोहन लाल को ब्रेन टीबी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दे दी है।